कमलासन पर विराजित होगी शुध्द घी से निर्मित 4 फीट की श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा
जैन श्रावक संस्कार शिविर आज से
उज्जैन। प.पू. उपाध्याय निर्भयसागरजी महाराज के सानिध्य में आज मंगलवार से जैन श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। फ्रीगंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में शिविर के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। पर्युषण पर्व के अंतर्गत होने वाले इन आयोजनों में शुध्द घी से निर्मित कमलासन पर विराजित 4 फीट की श्री पार्श्वनाथ भगवान की मनोहारी प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र होगी। जिसके दर्शन 10 सितंबर से 17 सितंबर तक होंगे।
संयोजक जैन मित्र मंडल अध्यक्ष नितीन डोसी एवं संजय बड़जात्या के अनुसार प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से सांस्कृतिक आयोजन होंगे। जिसमें आज जैन तीर्थावली, 7 सितंबर को बुझो तो जाने, 8 को बालसभा, 9 को कौन बनेगा मोक्षगामी, 10 को जैन भजनों पर आधारित सामूहिक अंताक्षरी, 11 को सुगंध दशमी, 12 को सच्चा श्रध्दान नाटक का मंचन, 13 को पहेली प्रश्न मंच चित्रगुप्त, 14 को नृत्य निशा व लघु हास्य नाटिकाएं तथा अंतिम दिन संगीतमय तम्बोला का आयोजन होगा। नारी चेतना मंडल एवं श्री निर्भयसागर चातुर्मास आयोजन समिति श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर धार्मिक ट्रस्ट ने समाजजनों ने 10 दिनों तक होने वाले इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।