top header advertisement
Home - धर्म << अणुव्रत नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन 9 सितंबर को

अणुव्रत नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन 9 सितंबर को



उज्जैन। अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक आचार्य तुलसी द्वारा मानव मात्र में नैतिक मूल्यों के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किया था। अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास नईदिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष नैतिक गीत गायन प्रतियोता का आयोजन पूरे देश में तीन चरणों में आयोजित किया जाता है। मुनि रमेश कुमारजी के सानिध्य में जिला स्तरीय गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन द्वारिका नानाखेडा में 9 सितम्बर को किया जा रहा है।
प्रतियोगिता संयोजिका डॉ. वीरबाला छाजेड ने बताया कि प्रत्येक विधालय से कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में एक एक एकल व  एक एक समूह गायन में भाग ले सकेंगे। सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी रखी गई है। राष्ट्रीय समस्यायें व उनका समाधान एवं सर्वांगीण विकास में योग व ध्यान की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। गीत गायन स्पर्धा में चयनित प्रतियोगी राज्य स्तरीय एवं तत्पश्चात राष्ट्रीय प्रतियोगी में भाग ले सकेंगे।

Leave a reply