सोने के लाॅकेट की विजेता रही अनीता जैन
उज्जैन। दानीगेट स्थित अवंति पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में जैन सोशल ग्रुप
अरिहंत द्वारा आयोजित नौ दिन नवकार आराधना के तीसरे दिन प्रथम पुरूस्कार
सोने का लाकेट अनीता जैन को खुला।
अंजू सुराणा के अनुसार अन्य 8 पुरस्कार भी आराधकों को दिये गये। बुधवार
को हुई आराधना के मुख्य लाभार्थी परिवार राजेंद्र सरला सुराणा रहे। इस
अवसर पर जयंत ज्योति बहुमंडल नयापुरा व मनोहर इंदु महिला मंडल की विशेष
उपस्थिति रही। इस अवसर पर मनोज सुराणा, अंजू सुराणा, धर्मेन्द्र जैन,
प्रदीप नाहटा, महेश घुगरिया, रमेश चोपड़ा, ललित कोठारी, अजय बम्बोरी, आभा
बांठिया, मनीषा कोठारी, साधना जैन, मधु घुगरिया, पुखराज चोपड़ा, सुनीता
बम्बोरी, सपना जैन, जुली गोलेछा, विधा सोनी, तारा सालेचा, संगीता सकलेचा
व ग्रुप परिवार उपस्थित रहा।