आईआईटी में छात्रों को सम्बोधित करते पहुँचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, भारी बारिश के बावजूद छात्रों की लगी भीड़
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी बुधवार को आईआईटी दिल्ली में छात्रों को संबोधित करने पहुंचे. दिल्ली में भारी बारिश के बावजूद आईआईटी में छात्रों की भीड़ देखकर केरी ने कहा, 'आप सभी यहां मौजूद रहने के लिए अवॉर्ड पाने के हकदार हैं क्या आप नाव या एम्फिबीअस व्हीकल्स (पानी और जमीन दोनों पर चलने वाली गाड़ी) के जरिए यहां पहुंचे हैं? मैं आपको सैल्यूट करता हूं.'
'भारत-US के संबंध पूरी दुनिया के महत्वपूर्ण'
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, 'राष्ट्रपति ओबामा और पीएम मोदी ने व्यक्तिगत स्तर पर संबध विकसित किए हैं. ये संबंध दूरदृष्टि और समान उद्देश्यों के आधार बने हैं.' उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बेहतर संबंध दोनों देशों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं.
'भारत है बड़ी ताकत'
आतंकवाद को लेकर केरी ने कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथी ताकतों से कोई एक देश अकेले नहीं निपट सकता. इसके लिए वैश्विक सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर एक अहम भूमिका निभा रहा है और आज भारत एक बड़ी ताकत बन चुका है.
दरअसल बारिश के चलते ही जॉन केरी का बुधवार को पुरानी दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा, जामा मस्जिद और गौरी शंकर मंदिर जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया. सोमवार को वो बारिश के चलते साउथ दिल्ली में जाम में फंसे थे. इसीलिए उन्होंने बारिश के बावजूद छात्रों के आईआईटी में पहुंचने पर उनका शुक्रिया अदा किया.