top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << दिल्ली-एनसीआर में बारिश का कहर, सड़को पर लगा जाम, हवाई सेवाएं बंद

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का कहर, सड़को पर लगा जाम, हवाई सेवाएं बंद


दिल्‍ली-एनसीआर में बुधवार सुबह हुई भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया। भारी बारिश के कारण राष्‍ट्रीय राजधानी के कई इलाकों और सड़कों पर पानी लगने के कारण भारी यातायात जाम हो गया है। इस भीषण ट्रैफिक जाम के चलते सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसके कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।  

जानकारी के अनुसार, इस तेज बारिश के चलते ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई है। दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में भीषण ट्रैफिक जाम है। वहीं, भारी बारिश से हवाई सेवा भी प्रभावित हो रही है। जानकारी के अनुसार, कई उड़ानों का परिचालन प्रभावित हो गया है तो कई उड़ानें लेट हो गई हैं। भारी बारिश के चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है।

जलजमाव के कारण लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर भारी यातायात होने की खबर है। दिल्ली के साथ-साथ गुड़गांव में भी भारी जाम लग गया है। बारिश की वजह से दिल्ली से सटे गुड़गांव में भी जाम लग गया है। गुड़गांव के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग जाम से जूझ रहे हैं। ऑफिस टाइम होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सड़कों पर धैर्य के साथ निकलने की अपील की है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से एहतियात बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिनभर बारिश होने की संभावना है। बरसात के गुरुवार को थमने की उम्‍मीद है।

Leave a reply