पर्यटन मंत्री ने विदेशी टूरिस्टों को दी सलाह, कहा- भारत में स्कर्ट पहनकर न घूमें
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने रविवार को भारत आए पर्यटकों को स्कर्ट न पहनने की सलाह दी है. साथ ही छोटे शहरों में रात के वक्त बाहर न घूमने को भी कहा है.
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' के अनुसार आगरा में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का सवाल पूछे जाने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महेश शर्मा ने कहा कि 'पर्यटकों को एयरपोर्ट आते वक्त एक किट दी जा रही है, उसमें एक कार्ड है, जिसपर क्या करें क्या न करें जैसे दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्हें बताया गया है कि रात क वक्त छोटे शहरों में अकेले न घूमे, स्कर्ट न पहनें और अपनी सुरक्षा के लिए गाड़ी में सफर करते वक्त उसका नंबर किसी दोस्त को भेज दें.'
वृंदावन के वात्सल्यग्राम पहुंचे महेश शर्मा ने ये भी कहा कि जल्द ही समाजवादी पार्टी दो फाड़ होने वाली है. एक का नेतृत्व अखिलेश यादव करेंगे जबकि दूसरे की कमान उनके चाचा शिवपाल यादव के हाथ होगी. चाचा भतीजा के बीच के ये कलह बीजेपी के लिए अच्छी साबित होगी.
गौरतलब हो कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने महिलाओं पर एक विवादित बयान दिया था उन्होंने कहा था कि 'लड़कियों का रात भर बाहर रहना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है. विदेश में लड़कियां नाइट-आउट करती होंगी, हमारे यहां ऐसा नहीं होता'.