निफ्टी 8600 के ऊपर, सेंसेक्स 70 अंक उछला
बाजार में आज मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 70 अंक उछलकर 27900 के ऊपर करोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी करीब 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 8600 के ऊपरी स्तरों पर आ गया है। वहीं मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी लौटती नजर आ रही है। बैंक निफ्टी मामूली गिरावट को बरकरार रखते हुए 19,291 के स्तर पर पहुंच गया है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ 13046 के स्तर पर पहुंच गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ 12560 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.35 फीसदी बढ़कर 7,369 के स्तर पर आ गया है।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 0.28 फीसदी टूटा है। वहीं निफ्टी के बैंक प्राइवेट बैंक, मीडिया इंडेक्स में भी मामूली गिरावट दिख रही है। जबकि निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.8 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.4 फीसदी मजबूत है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 70.14 अंक यानि 0.25 फीसदी बढ़त के साथ 27906 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.15 अंक यानि 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 8615 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और अंबुजा सीमेंट करीब 1.9-1.1 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट, यस बैंक और आइडिया सेल्युलर में 0.8-0.3 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।