top header advertisement
Home - व्यापार << बढ़त से साथ खुला बाज़ार

बढ़त से साथ खुला बाज़ार


 दिन की शुरुआत में शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला. दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख नज़र आ रहा है.  एनएसई 8650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में अरबिंदो फर्मा में 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. वहीं मारुति सुजुकी, इंफोसिस, जी इंटरटेनमेंट, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
 
इससे पहले, मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़ोतरी के साथ बंद हुए थे. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4.67 अंकों की तेजी के साथ 27,990.21 पर और निफ्टी 3.45 अंकों की तेजी के साथ 8,632.60 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.02 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 28,012.56 पर खुला और 4.67 अंकों या 0.02 फीसदी बढ़त के साथ 27,990.21 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,028.98 के ऊपरी और 27,854.43 के निचले स्तर को छुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 0.79 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8,628.35 पर खुला और 3.45 अंकों या 0.04 फीसदी बढ़त के साथ 8,632.60 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,642.15 के ऊपरी और 8,580.00 के निचले स्तर को छुआ था.

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट देखी गई थी. मिडकैप 35.73 अंकों की गिरावट के साथ 12,945.30 पर और स्मॉलकैप 8.69 अंकों की गिरावट के साथ 12,433.78 पर बंद हुआ था.

Leave a reply