top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << यूपी-बिहार में बाढ के कहर से राहत नहीं, NDRF की 10 टीमें रवाना

यूपी-बिहार में बाढ के कहर से राहत नहीं, NDRF की 10 टीमें रवाना



 पिछले कई दिनों हो रही लगातार बारिश से देश के कई राज्यों में बाढ का कहर जारी है। बाढ राहत के लिए केन्द्र सरकार ने नैशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की 10 टीमों को बिहार और उत्तर प्रदेश भेजा गया है। सरकार ने सोमवार रात को इस बात की जानकारी दी और कहा कि इन दोनों राज्यों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की इन टीमों को भेजा जा रहा है ताकि प्रभावित इलाकों में फंसे असहाय लोगों की मदद के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया जा सके।
एनडीआरएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि पांच टीमों को ओडिशा में इसके बेस से तुरंत तैनाती के लिए हवाई मार्ग से उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है जबकि बाकी की पांच टीमों को पंजाब के बठिंडा से हेलिकॉप्टर से बिहार भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा, ये नई टीमें मंगलवार सुबह से अभियान शुरू करेंगी। उन्होंने कहा कि वे नौकाओं और जरूरी सामान जैसे दवाइयों से लैस होंगी। सिंह ने कहा कि ये टीमें 56 ऐसे दलों के अलावा हैं जो राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा इन दोनों राज्यों में बाढ़ राहत अभियान चला रही हैं। ओपी सिंह ने इससे पहले सोमवार रात को ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह को इन राज्यों में बाढ़ के हालात की ताजा जानकारी उपलब्ध कराई थी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में बाढ़ ने मुसीबत पैदा कर रखी है। हालांकि, बिहार और यूपी में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। इन दोनों राज्यों में व्यापक स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने के लिए एनडीआरएफ ने ऑन-ग्राउंड कंट्रोल रूम्स तैयार किए हैं और स्थिति पर नजर रखने के लिए दो सीनियर डेप्युटी इंस्पेक्टर्स जनरल की तैनाती की है।

Leave a reply