top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << PM मोदी का सूट दुनिया में सबसे महंगा, गिनीज बुक में शामिल

PM मोदी का सूट दुनिया में सबसे महंगा, गिनीज बुक में शामिल



बीते साल विवादों में रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। 4 करोड़ 31 लाख 31 हजार 311 रुपये में नीलाम हुआ ये सूट दुनिया का सबसे महंगा सूट है।

बीते साल फरवरी में मोदी के इस सूट की नीलामी की गई थी। सूरत के हीरा व्यापारी लालजी पटेल ने दूसरे सभी लोगों से बड़ी बोली लगाकर मोदी का ये सूट खरीदा था। इस सूट पर सोने के धागे से पीएम का नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ था।

विवादों में रहा था सूट - मोदी ने यह सूट अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात के समय पहना था।

मीडिया रिपोर्टस में इस सूट की कीमत 10 लाख रुपये बताई गई थी। सूट की कीमत के सामने आने के बाद विरोधी दलों के नेताओं ने महंगा सूट पहनने पर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था।
 

Leave a reply