अपने जैसे गेटअप में बच्ची को देखकर सुषमा ने कहा- ओह! आई लव योर जैकेट
नई दिल्ली. सुषमा स्वराज ने उनके जैसी जैकेट और स्कार्फ पहने एक बच्ची की फोटो को काफी सराहा। फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन में इस बच्ची ने उनके जैसा जैकेट पहना था। उसके पिता ने बच्ची के फोटो में सुषमा को भी टैग किया था। फोटो देखकर सुषमा लिखा- ओह! आई लव योर जैकेट। फॉरेन मिनिस्टर टि्वटर पर देश की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली वुमन लीडर हैं। उन्हें 55.8 लाख यूजर्स फॉलो करते हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कई ट्वीट्स के दिलचस्प जवाब भी देती हैं।
पति के लिए लिखा था- घर में साथ लेकिन संसद में नहीं...
- राजेश शर्मा नाम के यूजर ने फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन के लिए सजी बेटी का फोटो सुषमा को टैग किया। विदेश मंत्री ने इसे रिट्वीट करते हुए बच्ची के गेटअप की तारीफ की।
- पिछले दिनों सुषमा ने संसद भवन में मौजूद पति स्वराज कौशल के साथ एक फोटो ट्वीट की। फोटो के साथ उन्होंने लिखा था- ''आज कई सालों बाद स्वराज से संसद के गेट पर अचानक मुलाकात हुई।''
- यूजर रक्षा सिंह ने सुषमा से पूछा- "क्या आप दोनों अब साथ नहीं हैं? सुषमा ने जवाब दिया, ''1998-2004 तक वो राज्यसभा सदस्य थे, मैं लोकसभा में थी। मैं 2000 में राज्यसभा आई। वहां हम दोनों 2004 तक साथ रहे। घर में साथ हैं, संसद में नहीं हैं।''
- स्वराज कौशल 1990 से 1993 तक मिजोरम के गवर्नर रहे। वे महज 37 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा गवर्नर बने थे। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट हैं।