पेड़ों पर इस कला को देख आप भी हो जाएंगे हैरान!
आपने ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक समानों को रूपांतरित करे हुए देखा होगा। जिसे नई तरह से बनाकर उसे नया आकार दे दिया जाता है। कार बाइक साइकिल के अलावा कई अन्य चीजों का रूपांतरित रूप अपने देखा होगा पर इनके अलावा यदि आप प्राकृतिक से जुड़ी हुई चीजों का बदला हुआ रूप देखेंगे तो क्या कहेंगे। वैसे भी आप-पास के हरे पेड़ पौधे हमारी धरती की सुंदरता को चार-चांद लगाते है। वहीं इनमे यदि थोड़ा सी कलाकारी और मिला दी जाएं तो धरती की सुंदरता दुगुनी हो जाती है। आज हम आपके पेड़ों से जुड़ी ऐसी तस्वीरों को दिखा रहें हैं, जिन्हें देख आप भी हैरान हो जाओगे कि अपनी कला से हम हर किसी चीज का कैसे खूबसूरत बना सकते है। उसे एक नया रूप दे सकते है। तो देखें पेड़ों में हुई कलाकारी का बेजोड़ नमूना…
1.पेड़ पर की गई इस कलाकारी को देखकर आपको भी महसूस होगा कि इस पर उकेरी गई कला के माध्यम से किस प्रकार एक पेड़ अपनी अंदर की गहराइयों को सबके सामने रख रहा है।
2. पेड़ में की गई अद्भुत कला जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान।
3. ना ही इन पेड़ो को काटा गया है ना ही इसे किसी शो केस की तरह रखा गया है सिर्फ इन जीते जागते पेड़ो को अपनी कला के माध्यम से एक नया रूप दिया गया है जो अपने आप में बेमिसाल है।
4. पेड़ो में की गई इस कला के देखकर आप भी कहेगें कि मानों एक जीती जागती तस्वीर है।