top header advertisement
Home - धर्म << भगवान झूलेलाल के चालीसवें पर्व पर हुई भजन संध्या

भगवान झूलेलाल के चालीसवें पर्व पर हुई भजन संध्या



उज्जैन। सिंधी समाज द्वारा 16 जुलाई से भगवान झूलेलाल के चालीसवें का
पर्व आयोजित किया जा रहा है। जिसका समापन 24 अगस्त को होगा। जिसमें
प्रतिदिन भगवान की आरती कर प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में
शुक्रवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन
शामिल हुए।
समाज के संतोष कृष्णानी के अनुसार झूलेलाल मंदिर संतराम सिंधी काॅलोनी
में सिंधी समाज के भजन गायक लच्छू ने सिंधी भजनों की प्रस्तुति दी। इस
अवसर पर पं. मनीष शर्मा, महेश सितलानी, संतोष लालवानी, किशोर मुलानी,
दीपक लालवानी, सुनील नवलानी, लालचंद धनवानी, मुरली कोटवाणी सहित संपूर्ण
सिंधी समाज की महिलाएं, बच्चे एवं पुरूषजन शामिल हुए। 24 अगस्त को
चालीसवें की ज्योत को धूमधाम से प्रवाह की जाएगी तथा झूलेलाल मंदिर
संतराम सिंधी काॅलोनी में भव्य बेराणा साहब निकाला जाएगा एवं प्रसादी
वितरण की जाएगी।

Leave a reply