बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स में 150 से ज्यादा अंकों की बढ़त दर्ज की गई। इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 28 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी में 30 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी फिलहाल 8,615 पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले शेयर बाजार ने गुरुवार को संभलने की कोशिश की, बावजूद इसके उठापटक बनी रही। लेकिन, आखिर के आधे घंटे में खरीदारी का माहौल बना और सेंसेक्स व निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। एफएमसीजी, आईटी, तेल-गैस और पावर शेयरों में अच्छी-खासी तेजी रही।
सेंसेक्स 84.72 अंक यानी 0.31 फीसद तेजी के साथ 27,859.60 पर बंद हुआ। निफ्टी 16.85 अंक या 0.2 फीसद बढ़त लेकर 8,592.15 के स्तर पर रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब-करीब सपाट बंद हुए। एनएसई के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.9 फीसद और आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसद तेजी रही। बीएसई का तेल-गैस इंडेक्स 0.75 फीसद और पावर इंडेक्स 0.4 फीसद बढ़त पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी सपाट रहा, जबकि सरकारी बैंकों के इंडेक्स में करीब 3 फीसद गिरावट आई। मेटल इंडेक्स 0.6 फीसद और ऑटो इंडेक्स 0.5 टूटे।
बैंक ऑफ बड़ौदा 9 फीसदी गिरा
आइडिया सेल्युलर, आयशर मोटर्स, ल्यूपिन, बीपीसीएल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और एशियन पेंट्स 2.7-1.1 फीसद बढ़त पर बंद हुए। दूसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रासिम, भारती इंफ्रा, हिंडाल्को, एसबीआई, अडाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, गेल और सन फार्मा की ट्रेडिंग 9-1 फीसद गिरावट पर बंद हुई।