यूपी में आम आदमी ही नहीं नेता भी नहीं सुरक्षित, बीजेपी के बृजलाल नेवतिया के काफिले पर हुआ एके 47 से हमला, गंभीर रूप से घायल
बीती रात गाजियाबाद इलाके में अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया के काफिला पर हमला किया. हमलावर AK-47 राइफल से लैस थे और उन्होंने तेवतिया के काफिले पर अंधाधुंध करीब 50 राउंड फायरिंग की. इस हमले में बीजेपी नेता तेवतिया के साथ करीब 6 उनके रक्षक भी घायल हो गए.
तीन घंटे तक चला ऑपरेशन
हमले के बाद तेवतिया को गंभीर हालत में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली लगने से शरीर से खून बहुत ज्यादा बहने के चलते डॉक्टर्स ने शरीर में नया खून चढ़ाया है. खून चढ़ाने के बाद डॉक्टर्स की टीम ने तेवतिया का ऑपरेशन किया जिसमें उनके शरीर से गोलियां निकाली गईं. ये ऑपरेशन करीब 3 घंटे चला.
वीके सिंह, महेश शर्मा, पंकज सिंह देखने पहुंचे
शुक्रवार सुबह जनरल वीके सिंह घायल बृजपाल तेवतिया को देखने फोर्टिस अस्पताल पहुंचे. वीके सिंह ने कहा कि ऑपरेशन के बाद अभी उनकी हालत स्थिर है. साथ ही सिंह ने यूपी में लचर कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े किए. इससे पहले कैबिनेट मंत्री महेश शर्मा भी रात 12 बजे तेवतिया को देखने पहुंचे थे. महेश शर्मा ने वारदात में एके-47 राइफल के इस्तेमाल किए जाने पर चिंता जताई. साथ ही शर्मा ने कहा कि यूपी में बदमाशों के मन में सरकार का डर नहीं है. वीके सिंह, महेश शर्मा के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी तेवतिया को देखने अस्पताल पहुंचे.
डॉक्टर्स का मानना है कि शरीर में चढ़े नए खून के चलते बॉडी कैसे रियेक्ट करती है, ये आने वाले 4 से 5 घंटे में साफ होगा. फिलहाल बृजपाल तेवतिया को ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की ऑब्जरवेशन में रखा गया है.
गुरुवार को हुआ था हमला
यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर में सरेराह बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ब्रजपाल तेवतिया पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इस घटना में बृजपाल सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, मुरादनगर में बीच सड़क पर बदमाशों ने बीजेपी नेता ब्रजपाल तेवतिया की गाड़ी पर हमला कर दिया.
मामले की जांच जारी
एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह वारदात निजी दुश्मनी की वजह से अंजाम दी गई है. पुलिस ने AK-47, 2.9 MM पिस्टल, रायफल सहित कई हथियार बरामद किए हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.