ताबूत में सोता है, पीता है खून!
लंदन। एक 25 साल का लड़का वैंपायर है। वैंपायर यानि शैतानी ताकतों से लैस इंसान। फिल्मी वैंपायरों से अलग है, पर है तो वैंपायर ही न। ये ताबूत में सोता है, और पीता है खून। इंसानी खून से दूर रखा गया है, तो जानवरों के खून से अपनी भूख और प्यास बुझाता है। पर चाहता है कि लोग उसके साथ इंसानों सा सुकून करें। वो बराबरी का हक मांगता है।
इस 25 साल के वैंपायर का नाम है डार्कनेस व्लाड टेप्स। इसने अपना नाम बदलकल डीड पूल कर लिया है। व्लाड टेप्स पिछले 13 सालों से वैंपायरों की जिंदगी जी रहा है और ताबूत में ही सोता है।
उसका दावा है कि वो फिल्मी कहानियों में बताए जाने वाले लहसुन और सूर्य की रोशनी से वैंपायरों के डरने वाले मामले में अलग है। उसपर इन दोनों का ही कोई असर नहीं पड़ता।
व्लाड टेप्स के बारे में कहा जाता है कि उसपर एक लड़की का भूत सवार है। जो 20 साल की उम्र में अपनी जान गवां बैठी थी। लड़की का नाम सोफी लंकास्टर है। व्लाड टेप्स का कहना है, 'मान लिया कि मैं वैंपायर हूं, पर मुझे बाकी इंसानों जैसा ही सुलूक किया जाए।' व्लाड टेप्स ब्लैड ऑईलाइनर लगाते हैं।
व्लाड टेप्स ने कहा कि मेरे साथ लोग बदतमीजियां करते हैं। मेरे साथ पब में लोगों ने दुर्व्यवहार किया। लोग मेरी लाइफस्टाइल के बारे में सवाल करते है। आखिर मुझे मेरी जिंदगी क्यों नहीं जीने दी जा रही। व्लाड टेप्स ने बताया है कि मुझपर सोफी का साया है। जिसकी 20 साल की उम्र में साल 2007 में हत्या कर दी गई थी।