top header advertisement
Home - धर्म << सिध्द क्षेत्र महावीर तपोभूमि पर चढ़े निर्वाण लाडू

सिध्द क्षेत्र महावीर तपोभूमि पर चढ़े निर्वाण लाडू



उज्जैन। मंगलवार को 23वें तीर्थंकर श्री 1008 पाश्र्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मुकूट सप्तमी महामहोत्सव सिध्द क्षेत्र महावीर तपोभूमि पर मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम सामूहिक पूजन एवं शांतिधारा के साथ-साथ भगवान पाश्र्वनाथ की विशेष पूजा एवं चालीसा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
तत्पश्चात महावीर तपोभूमि पर पाश्र्वनाथ भगवान को मोक्ष कल्याणक हेतु 23 किलो का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार इस अवसर पर विशेष रूप से अशोक जैन चायवाला, महेश जैन, इंदरमल जैन, राजेन्द्र लुहाड़िया, संजय जैन, ओम जैन, भूषण जैन, विमल जैन, पुष्पराज जैन सहित संपूर्ण ट्रस्टियों के साथ सैकड़ों की संख्या में समाजजन मौजूद थे। सभी ने निर्वाण लाडू चढ़ाने के साथ भगवान के मोक्ष कल्याणक की बधाई दी। निर्वाण लाडू के पश्चात संपूर्ण समाजजनों का स्वल्पाहार का आयोजन भी किया गया।

 

Leave a reply