भागवत के शुभारंभ में महिलाओं की कलश यात्रा निकली
उज्जैन | सात दिनी भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर सोमवार काे गोलामंडी क्षेत्र से महिलाओं की कलश यात्रा निकली। सुबह 10 बजे बैंड-बाजों के साथ निकली यात्रा में 50 महिलाएं सिर पर कलश तो पुरुष भागवत जी रखकर पैदल शामिल हुए। विभिन्न मार्गों से होकर निकली कलश यात्रा का स्वागत किया गया। दोपहर में 3 बजे से इलाहबाद से आए रामनारायण दास महाराज ने गोलामंडी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में कथा आरंभ की। पहले दिन महाराज ने कथा में भागवत श्रवण का महत्व बताते हुए कहा कलियुग में यह मोक्ष का मार्ग है। आयोजन समिति के कन्हैयालाल घाटिया ने बताया 15 अगस्त तक प्रतिदिन कथा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक चलेगी। इस दौरान धार्मिक प्रसंगों पर उत्सव भी मनाए जाएंगे। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भागीदारी करेंगे।