स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ देशद्रोह का केस, राष्ट्रगान को कहा इस्लाम के खिलाफ, स्कूल में गाने पर थी रोक
इलाहाबाद के एक स्कूल में राष्ट्रगान गाने पर पाबंदी लगाने वाले स्कूल पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले स्कूल की प्रिंसिपल सहित आठ टीचर्स ने स्कूल में राष्ट्रगान गाने की पाबंदी लगा देने पर इस्तीफा दे दिया था.
राष्ट्रगान गाना संवैधानिक अधिकार
इस्तीफा देने वाले टीचर्स का कहना है कि राष्ट्रगान गान संविधान की ओर से दिया गया मूल अधिकार है. स्कूल प्रबंधन ने जब इसे गाने पर एतराज जताया तो उन सबको इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा. प्रशासन ने जांच कराई तो पता चला कि यह स्कूल बिना मान्यता के ही चल रहा है. प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है.
भारत शब्द से एतराज
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि राष्ट्रगान में 'भारत भाग्य विधाता' के 'भारत' शब्द से उन्हें एतराज है. राष्ट्रगान से 'भारत' शब्द नहीं हटाया जाएगा तो वह स्कूल में राष्ट्रगान गाने नहीं देंगे.
12 साल से स्कूल में राष्ट्रगान की पाबंदी
जानकारी के मुताबिक 12 साल से चल रहे इस स्कूल में कभी राष्ट्रगान नहीं गाया गया. स्थापना के साथ ही राष्ट्रगान नहीं गाए जाने का तुगलकी फरमान यहां बदस्तूर जारी है. काफी अरसे तक इसे झेलने के बाद जब प्रिंसिपल और आठ टीचर्स ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो प्रबंधन ने उन्हें स्कूल से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया.