top header advertisement
Home - धर्म << 3 घंटे में किये 1 लाख 41 हजार 100 ओम नमः शिवाय जप

3 घंटे में किये 1 लाख 41 हजार 100 ओम नमः शिवाय जप



उज्जैन। सावन सोमवार के उपलक्ष्य में इंदिरानगर में ओम नमः शिवाय का संगीतमय जप किया गया। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक 3 घंटे चले इस आयोजन में 1 लाख 41 हजार 100 जप किये गये।
अजीत मंगलम एवं हरिशंकर यादव के अनुसार संत सत्कार समिति द्वारा आयोजित इस संगीतमय जप कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रजापति ब्रह्मकुमारी आश्रम की प्रमुख उषा दीदी उपस्थित थीं। इस अवसर पर प्रकाश चित्तौड़ा, श्याम माहेश्वरी, कविता मंगलम, दीपक राजवानी, लक्ष्मीनारायण सिंहल, दिनेश, सरोज अग्रवाल, सुनीता यादव यादव सहित बड़ी संख्या में भोले के भक्त शामिल हुए। हरिशंकर यादव के निवास पर हुए इस ओम नमः शिवाय के जप समारोह में चरणदास मंडल द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई।

 

Leave a reply