बुलंदशहर: कार से जा रही मां-बेटी से हाईवे पर गैंगरेप, 3 आरोपियों की हुई पहचान
बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर में एनएच-91 के करीब एक मां और उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। घटना कोतवाली देहात इलाके के पास हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुई। महिला का परिवार नोएडा से शाहजहांपुर जा रहा था। रास्ते में डकैतों ने उनकी कार रोककर परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद हथियारों के बल पर लूट और गैंगरेप को अंजाम दिया। अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पीड़ित फैमिली ने कहा- हथियारबंद दर्जनभर बदमाशों ने किया अटैक...
- डीजीपी जावीद अहमद ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि पीड़ितों ने 3 आरोपियों को आईडेंटिफाई किया है। इनमें बब्लू, नरेश, रईस शामिल हैं।
- पीड़ित परिवार ने बताया, 'एनएच-91 पर दोस्तपुर गांव के पास डकैतों ने सड़क पर एक लोहे की रॉड को फेंक दिया था।'
- 'हमें लगा कि कार का एक्सेल टूट गया है, इसलिए कार को सड़क किनारे रोक लिया।'
- 'तभी झाड़ियों से करीब एक दर्जन हथियारबंद डकैत बाहर निकल आए।'
- 'ये लोग परिवार को कार समेत हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में ले गए और बंधक बनाकर मौजूद कैश, लाखों रुपए का सामान और महिलाओं के जेवर लूट लिए।'
- 'कार में बैठी परिवार की महिला और उसकी बड़ी बेटी से गैंगरेप किया।'
- कार में एक महिला उसकी दो बेटियां और परिवार के तीन पुरुष मौजूद थे।
- एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक, '15 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।'
- बुलंदशहर के डीएम एके सिंह ने पीड़ितों को 50 हजार रुपए मुअावजा देने की बात कही है।
- सीएम अखिलेश यादव ने बुलंदशहर एसएसपी को 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है।
परिवार ने पुलिस को दी सूचना
- उनके जाने के बाद डरे-सहमे परिवार ने बुलंंदशहर थाना देहात में जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी।
- वारदात की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे एसएसपी और डीआईजी मेरठ ने पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज कराई और गैंगरेप पीड़ित महिलाओं का मेडिकल कराया।