top header advertisement
Home - जरा हटके << लखपति गांव – यहां हर शख्स कमाता है 80 लाख रूपए

लखपति गांव – यहां हर शख्स कमाता है 80 लाख रूपए



गांव एक ऐसा शब्द है जिसके मन में आते ही मिट्टी की सड़के, खेत, कच्चे मकान, किसान आदि का चित्र मस्तिष्क में अंकित हो जाता है परंतु आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहें हैं जिसने बड़े-बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया है। इस गांव का प्रत्येक व्यक्ति हर साल लगभग 80 लाख रूपए कमाता है। आइये जानते हैं इस गांव के बारे में।
जियांगयिन शहर जो की चीन में हैं, के पास यह गांव स्थित है और इस गांव का नाम हुआझी है। इस गांव के लोगों के पास में अच्छी शिक्षा, अच्छा रहन-सहन, बड़ा बंगला, महंगी गाड़ी जैसी सारी सुविधाएं हैं। इस गांव के लोग किसी सामान्य कृषक की तरह खेती ही करते हैं और यह चीन का सबसे अमीर गांव है। गांव में लोगों की जनसंख्या करीब 2000 से अधिक हैं पर सभी रजिस्टर्ड 2000 लोगों की आमदनी करीब 1 लाख यूरो अर्थात 80 लाख रूपए प्रति वर्ष है। इस गांव की स्थापना 1961 में हुई थी और उस समय यहां पर कृषि बहुत ज्यादा खराब हालत में थी, परंतु कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रहे वू रेनवाओ ने अपनी नीतियों से इस गांव की किस्मत बदल दी। यहां पर वू ने सामूहिक खेती जैसे कई नियम बनाये और सभी लोगों ने नियमों को फोलो किया और जल्द ही इस गांव की किस्मत बदलने लगी और लोगों की आमदनी भी बढ़ने लगी। आज इस गांव का प्रत्येक किसान एक अच्छी जिंदगी जी रहा है। काश हमारे देश के नेतागण भी इस गांव से कुछ सबक ले सकें।

Leave a reply