top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << गुजरात में दलितों की पिटाई का कथित वीडियों सामने आया, राहुल गांधी आज करेंगे दलितों से मुलाकात

गुजरात में दलितों की पिटाई का कथित वीडियों सामने आया, राहुल गांधी आज करेंगे दलितों से मुलाकात


 गुजरात में दलितों की पिटाई के ताजा घटनाक्रम के बाद कुछ पुराने मामले भी सामने आ रहे हैं। उना से 50 किलोमीटर दूर राजुला में 22 मई को दलितों को इसी तरह पीटा गया था। वीडियो भी बनाया गया, लेकिन FIR के बावजूद दो महीने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब जब उना मामले पर बवाल खड़ा हुआ है तब मामला फिर से उठा और कुछ गिरफ़्तारियां हुई हैं।

वहीं आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उना जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। साथ ही राहुल राजकोट भी जाएंगे जहां अस्पताल में भर्ती पीड़ितों का हाल-चाल लेंगे। इधर, उना की घटना के विरोध में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर और दूसरे कांग्रेस नेता आज लखनऊ में अनशन पर बैठेंगे।

इस मामले पर सियासत तेज हो गई है। संसद में इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है। 22 जुलाई को अरविंद केजरीवाल भी उना जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।

दलित उत्पीड़न के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की लहर जैसे पूरे राज्य में फैली हुई है। दलित पैंथर्स ने कल जो बंद का आयोजन किया, उस दौरान हिंसा और तोड़फोड़ भी हुई। जूनागढ़, पोरबंदर, जामनगर- हर जगह विरोध प्रदर्शन दिखा। कहीं बसें जलीं, कहीं रास्ते रोके गए, कहीं पथराव चलता रहा। गुजरात बंद का असर दलित बहुल इलाकों में पूरा नज़र आया।

Leave a reply