नक्सलियों ने किया हमला, आईईडी ब्लास्ट में कोबरा कमांडों के दस जवान हुए शहीद
बिहार के औरंगाबाद के जंगल में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के कम से कम 10 कमांडो आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए हैं. कमांडो पर बड़ी तादाद में नक्सलियों ने हमला किया था. चाकरबंदा के जंगल में कोबरा के कमांडो को निशाना बनाने के लिए जगह-जगह आईईडी बिछा रखे थे. कमांडो उसी का शिकार बन गए.
राजनाथ ने नीतीश से की बात
इस घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बातचीत की है. पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही अतिरिक्त फोर्स भी भेजी जा रही है. जवान जंगल में गश्त कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
गश्त रहे जवानों को जाल बिछाकर मारा
औरंगाबाद के चाकरबंदा के जंगल में कल पेट्रोलिंग कर रहे कोबरा कमांडो नक्सलियों की कायरता की जाल में फंस गए. पेट्रोलिंग कर रहे कोबरा कमांडो को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने जमीन से वार किया. जमीन में बारुदी सुरंग बिछाकर कोबरा कमांडो को शिकार बनाया जिसमें 8 कमांडो शहीद हो गए. शहीद हुए कमांडो 205 कोबरा बटालियन के कमांडो थे.
जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया
अधिकारियों ने बताया कि आइईडी विस्फोट में कोबरा इकाई के जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया जिसके बाद दोनों ओर से हुयी गोलीबारी में तीन नक्सली मारे गए. यह घटना इमामगंज की सीमा से लगे जिले के चकरबंदा जंगल में हुयी. घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद किये गए.
कमांडो नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन कर रहे थे
205 कोबरा बटालियन के कमांडो नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे थे. सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रिजॉलूट एक्शन को कोबरा बटालियन कहते हैं. कोबरा बटालियन को जंगल में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए बनाया गया है. जंगल में ही कोबरा बटालियन काम करता है.