उज्जैन में कई वर्षों बाद जैन माताजी की कलश स्थापना हुई
क्षमाश्री माताजी ने चातुर्मास हेतु कलश स्थापना की
उज्जैन। परम पूज्य गणनी आर्यका 105 क्षमाश्री माताजी का वर्षायोग हेतु सोमवार को शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बोर्डिंग में कलश स्थापना कार्यक्रम हुआ। माताजी का इस वर्ष 28वां मंगल कलश स्थापना समारोह बड़ी धूमधाम से मनाने के लिए देशभर से लोग उज्जैन पहुंचे हैं। सोमवार को सर्वप्रथम दोपहर 3 बजे भव्य कार्यक्रम में मंगलाचरण, दीप प्रज्जवलन, विनयांजलि, पाद प्रक्षालन, माताजी का पूजन, शास्त्र भेंट, माताजी के मंगलमय प्रवचन, वस्त्र भेंट, माताजी की आरती, संपूर्ण समाज का वात्सल्य भोज एवं शाम को 7 बजे वर्षायोग एवं मंगल कलश की स्थापना हुई। इस अवसर पर 9 मंगल कलशों की स्थापना की गई और सभी धर्मावलंबी लोगों को माताजी ने रक्षासूत्र भी दिये। माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि चातुर्मास जैन संतों का नहीं बल्कि प्राणी मात्र का होता है। प्रत्येक व्यक्ति को वर्षाकाल के इन चार महीनों में चातुर्मास करना चाहिये और अपने जीवन को संयमित बनाना चाहिये। वर्षायोग चातुर्मास में अपने धर्म की प्रभावना को बढ़ाना चाहिये एवं साधु संतों की नित सेवा भी करना चाहिये। उनको अकेला नहीं छोड़ना चाहिये। जैसे भी बन पड़े अपने हिसाब से सभी साधु संतों की सेवा करना चाहिये। वर्षाकाल के दौरान सूरज नहीं होने से जीव जंतू अधिक उत्पन्न हो जाते हैं उस समय सभी लोगों को रात्रि भोजन का त्याग करना चाहिये एवं अधिक उपवास करना चाहिये। जिससे धर्म के साथ-साथ आपके शरीर की भी शुध्दि होगी। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन भगवान की भक्ति पूर्वक पूजा करना चाहिये। वर्षायोग का संपूर्ण धर्म करके लाभ लेना चाहिये। माताजी का प्रथम कलश शांतिसागर का सौभाग्य महेश जैन सुपरफार्मा परिवार को प्राप्त हुआ। द्वितीय आदिसागर कलश डाॅ. दिनेश वेद्य परिवार को प्राप्त हुआ। तृतीय आदिसागर कलश दीपचंद बाफलेवाले, चतुर्थ महावीर कीर्ति कलश मनोजकुमार निलेशकुमार धनंजय बाबूलाल कासलीवाल औरंगाबाद, पंचम महावीर कीर्ति कलश सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, छठा महावीर कीर्ति कलश सुधा पाटनी, सप्तम विमलसागर कलश महेन्द्रकुमार राजेशकुमार लुहाड़िया परिवार, अष्टम विमलसागर कलश अंतिम जयकुमार विनायका और नवम विमल सागर कलश कलाबाई मनीष जेसवाल को प्राप्त हुआ। पाद प्रक्षालन वीरसेन अजय जैन परिवार, पूजन तेजकुमार दिलीपकुमार विनायका, आरती दिलीपकुमार विनायका, माताजी को वस्त्र भेंट शांतिलाल पाटौदी, वीरसेन अजयकुमार जैन, ब्रह्मचारी आशा दीदी को वस्त्र भेंट सुशीला मेडम, ब्रह्मचारी विधि दीदी को वस्त्र भेंट सुशीला मेडम, ब्रह्मचारी ऋषभ भैय्या को सुधा पाटनी ने वस्त्र भेंट किये। वात्सल्य भोज का सौभाग्य अशोक जैन चायवाला एवं महेश जैन को प्राप्त हुआ। मंच संचालन संजय बोहरा ने किया। अतिथियों का स्वागत इंदरचंद्र जैन, महेन्द्र लुहाड़िया ने किया।