top header advertisement
Home - धर्म << मंथन के बच्चों के स्पोंसर्स को मिला बच्चों से मिलने का अवसर

मंथन के बच्चों के स्पोंसर्स को मिला बच्चों से मिलने का अवसर




अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए देश भर में व्रिफयान्वित, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के सामाजिक प्रकल्प मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र  द्वारा 9 जुलाई, 2016 को उन अभिभावकों के लिए स्पोंसर-चाइल्ड मीट नामक कार्यव्रम रखा गया जिन्होंने इन बच्चों की शिक्षा में सहयोग दिया है ताकि ये बच्चे मूल्य-आधरित शिक्षा से वंचित न रह सकें और शिक्षा पर सभी का समान-अध्किार हो सके। यह कार्यव्रफम मंथन के उत्तरी दिल्ली में स्थित चार संपूर्ण विकास केंद्रों के लिए किया गया-मंगोलपुरी, बादली, रिठाला व शकूरपुर।
स्पोंसर चाइल्ड मीट की शुरुआत गुरु अष्टकम स्रोत से बादली के बच्चों ने की।रिठालासं पूर्ण विकास केंद्रों के बच्चों ने फ्होपवन जहाँ की प्राणवान सामूहिक गान से सबकोप्रेरणा से भर दिया । कार्यव्रफम का भाव-विभोर कर देने वाले विशेष पल थे स्पोंसर अभिभावकों का अपने बच्चों से मिलना और बच्चों का अपनेे चवदेवतेकोथैंक-यू-काडर््स देना ।इन पलों में कुछे चवदेवते ने अपने बच्चों को गले से लगाया, कुछ ने गोद में उठाया तो कुछ ने मंच पर ही उन्हें भेंट भी दी।
शकूरपुर केंद्र के बच्चों ने पाणिनी के जीवन पर आधरित व संस्कृत भाषा में रचित लघु-नािटका कृतेप्रयत्नेकिम न लभेत का बड़ा ही सुंदर मंचन प्रस्तुत किया व मंगोल पुरी केंद्र के बच्चों ने संस्कृत गीत पर संुदर नृत्य का प्रस्तुती करण किया। इन सभी प्रस्तुतियों की सभी आगंतुकां ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपने उदगार प्रकट करते हुए कहा- यह सिर्फ मंथन नहीं यह तो समुद्र मंथनहै।
कार्यव्रफम के अंतिम क्षणों में मंथन द्वारा दिए गए सहयोग से उच्च शिक्षा प्राप्त मेधवी छात्रावृति पाने वाले विद्यार्थियों एवं प्रतिभा विकास विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के सचिव स्वामी नरेन्द्रानंद जी, प्रचारक-स्वामी तेजोमयानंदजी, साध्वी आशाभारतीजी व साध्वी मृदुलाभारतीजी द्वारा पुरस्कार स्वरूप भेंट प्रदान की गयी।कार्यक्रममें उन बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए जिनका इस व र्ष इंजीनियरिंग काॅलेज में दाखिला हुआ है।
मंथन द्वारा आयोजित इस स्पोंसर -चाइल्ड मीट में उपस्थित हुए अतिथियों में मुख्य रहे- स्मार्ट स्कूल एजुकेशन से अर्पिता साहनी व संजीव कुमार जिन्होंने मंथन को स्मार्ट क्लासेज चलाने हेतु मुफ्रत साॅफ्रटवेर प्रदान किया है, श्री विनायक हेगडे़े, मंत्राी, संस्कृतभारती, मंथन के बच्चों की स्वास्थ्य जांच करने में सहयोग देते डाॅक्टर- योगराज जन्ग्वल, डाॅक्टर अन्चिता महाजन व डाॅक्टर बी­के­नागर, श्री जोगेंद्रराणा-प्रमुख समाजसेवी, रिठाला क्षेत्रा, श­ ईश्वर गर्ग-निदेशक, बोलगा बाथ पिफटिंग व बादली क्षेत्रा की काउंसलर श्रीमती ममताराठौर।

 

Leave a reply