ड्राइवर ने दिया बयान - इंद्राणी ने ही बेटी शीना के ऊपर बैठकर उसका गला दबाया था
हाई प्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस में सरकारी गवाह बने ड्राइवर श्यामवर राय ने अपने बयान में हत्या की पूरी कहानी बताई है। सीबीआई को दिए 12 पेज के बयान में उसने दावा किया कि इंद्राणी मुखर्जी ने ही अपनी बेटी का गला दबाया था। वह शीना के ऊपर बैठ गई और जान जाने तक गला दबाती रही। बता दें कि राय इस केस का पहला आरोपी है। उसे पिछले साल अगस्त में अरेस्ट किया गया था। इसके बाद इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना के अलावा पीटर मुखर्जी गिरफ्त में आए थे।
- बता दें कि पीटर स्टार इंडिया के सीईओ रहे हैं। उनकी पत्नी इंद्राणी आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रही हैं।
- शीना इंद्राणी की पहली शादी से हुई बेटी थी। जबकि संजीव खन्ना इंद्राणी का दूसरा पति है। पीटर से शादी से पहले इंद्राणी-संजीव का तलाक हुआ था।
- राय के बयान के मुताबिक, ''24 अप्रैल, 2012 को एक कार के अंदर इंद्राणी का मर्डर किया गया था।''
- ''उस वक्त कार में इंद्राणी और श्यामवर के अलावा इंद्राणी का पूर्व पति संजीव खन्ना भी मौजूद था।''
- ''संजीव ने शीना को कस कर पकड़ा, मैंने उसका मुंह दबाया और इंद्राणी ने उसका गला दबाया था।''
- शुक्रवार को सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने श्यामवर के इस बयान की कॉपी इंद्राणी और पीटर मुखर्जी को भी सौंपी।
- सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 20 जून को राय को शीना केस में सरकारी गवाह बनने की इजाजत दी थी।
शीना ने काट ली थी मेरी अंगुली
- राय ने कहा, ''इंद्राणी मैडम के कहने पर ही मैं उनके साथ गया था।''
- ''मर्डर के समय मैं शीना का मुंह दबा रहा था तो उसने दांतों से मेरी अंगुली काट ली थी। काफी खून भी निकला था।''
- शीना के मर्डर के बाद खन्ना और इंद्राणी ने इंग्लिश में कुछ बातचीत की। लेकिन राय को कुछ समझ नहीं आया।
- राय ने कहा, ''मैंने इतना जरूर सुना था कि वे मिखाइल (शीना के भाई), राहुल (शीना के प्रेमी) के बारे में कुछ बात कर रहे थे।''
- ''मैडम के कहने पर ही मुझे उनके करीबी ने एक पार्सल दिया था, जिसमें कट्टा था और मेरी गिरफ्तारी हो गई।''
- श्यावर राय ने कहा, ''मर्डर के बाद मैडम ने मुझे तीन महीने की पेड लीव पर भेज दिया था।''
- हालांकि, राय ने अपने बयान में इंद्राणी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी पर कोई आरोप नहीं लगाया।
यह है पूरा मामला?
- शीना पीटर की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी थी। इंद्राणी शीना को अपनी छोटी बहन बताती थी।
- उसके मर्डर का राज तब सामने आया, जब इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर को मुंबई पुलिस ने अवैध हथियार के केस में अरेस्ट किया, लेकिन पूछताछ में उसने शीना बोरा मामले का भी खुलासा कर दिया।
- पुलिस जांच में श्यामवर ने बताया कि 24 अप्रैल, 2012 को इंद्राणी ने बेटी शीना को फोन करके नेशनल कॉलेज बुलाया।
- शीना उस समय पीटर मुखर्जी (इंद्राणी के मौजूदा पति) के बेटे राहुल मुखर्जी के साथ लिव-इन रिलेशन में थी।
- मां का फोन आने के बाद शीना को छोड़ने के लिए राहुल ही गया। राहुल उसे छोड़कर चला गया।
- इसके बाद इंद्राणी ने शीना को कार में बैठने के लिए कहा। उस वक्त कार में उसके साथ ड्राइवर और पूर्व पति संजीव खन्ना भी था।
- जब शीना ने कार में बैठने से मना किया तो इन लोगों ने उसे जबरदस्ती कार में बैठाया।
- आरोप है कि कार में ही हुई कहासुनी के बाद तीनों ने गला दबाकर उसे मार डाला। इसके बाद शीना की लाश को कार में रखकर इंद्राणी घर आ गई।
मर्डर के बाद जलाकर दफना दिया था शव
- जिस कार में शव रखा था, वह रात भर पीटर के गैराज में रही। अगली सुबह 25 अप्रैल को हत्या के तीनों आरोपी फिर जुटे।
- बॉडी को लेकर रायगढ़ के पास पेण के जंगल में गए। पहले बॉडी को पेट्रोल डालकर जलाया गया और उसके बाद उसे वहीं दफना दिया गया।
- जब श्यामवर की गिरफ्तारी हुई थी, तब उसने बताया कि 2012 में उसने पेण के जंगलों में शव को दफनाया था।
- पुलिस को माैके से एक बॉडी के अवशेष मिले थे। इन्हें फोरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया था। जांच होने और डीएनए मिलने के बाद खुलासा हुआ कि रायगढ़ के जंगल से मिली बॉडी शीना की है।
कौन थी शीना?
- शीना का जन्म 1988 में गुवाहाटी में हुआ। शीना ने अपने स्कूल की पढ़ाई गुवाहाटी के डिज्नीलैंड हाई स्कूल से की।
- इसके बाद वो अपनी मां के साथ मुंबई आ गई।
- यहां इंद्राणी ने अपने पति पीटर मुखर्जी को बताया कि वह उनकी बहन है।
- मुंबई आने के बाद शीना अपनी मां इंद्राणी के घर के पास ही पीजी में रहने लगी।
- शीना के सेंट जेवियर कॉलेज में एडमिशन के लिए पीटर मुखर्जी ने मदद की थी।