top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था जम्मू से रवाना

अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था जम्मू से रवाना



जम्मू। अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए शुक्रवार तड़के जम्मू से श्रद्धालुओं का पहला जत्था श्रीनगर के लिए रवाना हुआ। यह जत्था शाम तक श्रीनगर पहुंचेगा। मौसम ने साथ दिया तो शनिवार यानी दो जुलाई को ये लोग बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे।

मालूम हो, अभी तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। गुरुवार से ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया गया है।

इस बीच, शुक्रवार को राजनाथ सिंह दो दिन के लिए जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं। सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह खुद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

यात्रा के दौरान वह राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए दोनों रास्तों पर 12,500 केन्द्रीय अर्धसैनिक कर्मी और राज्य पुलिस के 8000 कर्मी तैनात किये जा रहे हैं। लेकिन पुलवामा में पिछले दिनों सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले को देखते हुए अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार गंभीर हो गई है।

राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, शीर्ष असैनिक, पुलिस एवं सैनिक अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों के साथ-साथ पूरे राज्य के हालात की समीक्षा करेंगे। इस दौरान गृहमंत्री को आतंकवाद की स्थिति और सरहद पार से घुसपैठ की कोशिशें और उससे निबटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की ओर से किए जा रहे विभिन्ना उपायों से अवगत कराया जाएगा।

Leave a reply