हैदराबाद से आईआईएस के 11 संदिग्ध आतंकवादी एनआईए की गिरफ्त में, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद
हैदराबाद में बर्बर आतंकी संगठन ISIS लिंक को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की. खबर है कि एजेंसी ने इस दौरान 11 युवकों को हिरासत में भी लिया है. सभी की उम्र 20 साल के करीब है. अभी इनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.
खुफिया इनपुट के आधार पर बुधवार सबुह हैदराबाद शहर के करीब 9 जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है. स्थनीय पुलिस के साथ यह संयुक्त अभियान अभी भी जारी है.
छापेमारी के दौरान ISIS संदिग्धों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.