top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मोदी के घर जा रहे AAP के कई MLA हिरासत में, रिजिजू बोले- ये सब ड्रामेबाजी

मोदी के घर जा रहे AAP के कई MLA हिरासत में, रिजिजू बोले- ये सब ड्रामेबाजी


नई दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। शनिवार को आप के एमएलए दिनेश मोहनिया की गिरफ्तारी के बाद पार्टी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के कई विधायक नरेंद्र मोदी के घर के सामने सरेंडर करने जा रहे थे। पुलिस ने इन सभी कस्टडी में ले लिया। आप के इस कदम पर होम मिनिस्ट्री में राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- पीएम के पास बहुत काम होता है। अगर हम केजरीवाल के हर आरोप का जवाब देने लगे तो काम कब करेंगे। वो सिर्फ ड्रामेबाजी करते हैं। 

 

सिसोदिया के खिलाफ क्या शिकायत...

- मनीष ने ट्वीट में कहा- मोदी जी आपकी हमसे दुश्मनी है, हमें गिरफ़्तार कर लो पर दिल्ली के काम मत रोको...हम सब आपके समक्ष सरेंडर करने आ रहे हैं। मुझे यकीन है कि मोदी जी कल इस शिकायत को रंगदारी, हिंसा, लड़की छेड़ने जैसे आरोपों में बदलवाकर मुझे भी गिरफ़्तार करने का इंतज़ाम कर लेंगे।

 

- मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में कई आप वर्कर्स ने 7 RCR पहुंचने की कोशिश। यही मोदी का ऑफिशियल रेसीडेंस है। उन्हें हिरासत में ले लिया गया। 

- दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के बिजनेस एसोसिएशन ने सिसोदिया के खिलाफ शिकायत की थी। इस शिकायत के जवाब में आम आदमी पार्टी ने भी नई स्ट्रैटजी बनाई है।

 

आप MLA को प्रेस कॉन्फ्रेंस से खींचकर ले गई थी पुलिस

- आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को शनिवार दोपहर पुलिस ने उस वक्त अरेस्ट कर लिया था, जब वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। 

- दिल्ली पुलिस ने मोहनिया को महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन पर एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारने का भी आरोप है। विधायक ने आरोपों पर सफाई देने के लिए ही प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस के 20 जवान आए और उन्हें ले गए। 

- फरवरी 2015 में आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई थी। उसके बाद मोहनिया के रूप में दिल्ली पुलिस ने 8वें आप विधायक की गिरफ्तारी की है। केजरीवाल का कहना है कि मोदी ने दिल्ली में इमरजेंसी का एलान कर दिया है। 

-गिरफ्तारी के बाद मोहनिया को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 27 जून तक के लिए जेल भेज दिया गया।

Leave a reply