लाइफस्टाइल सेगमेंट में ब्रांडिंग-प्रमोशन के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है पिच परफेक्ट
मुम्बई। बिजनेस में सफलता का मुकाम हासिल करने के लिए अच्छी खासी मेहनत लगती है। ऐसे ही हर
कोई अपने सपने को साकार नहीं कर पाता और ये बात लाइफस्टाईल सेगमेंट पर तो बखूबी लागू होती है।
यहां सफल होने वाले लोग कई मायनों में दूसरों से अलग होते हैं, तभी वो एक खास मुकाम हासिल करते
है। उनको अलग करती हैं, उनकी इमेज और मीडिया स्ट्रेटेजी। वैसे भी सफलता हमेशा कुछ अलग चाहती
है जैसे बिलकुल समर्पण और खूब सारी मेहनत। यहीं नहीं यहां जरूरत होती है, एक अच्छे आइडिया की,
प्रोफेशनल सोच की, अच्छी टीम की, काम करने के इनोवेटिव तरीके और मार्केट फीडबैक की भी। यह सभी
कुछ आपको उपलब्ध करता है, पिच परफेक्ट।
यह एक स्टार्टअप एजेंसी है, जो लाइफस्टाईल सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी का उद्देश्य
अपने ग्राहकों को सबसे अलग हटकर प्रभावी मीडिया कम्यूनिकेशन स्ट्रेटेजी प्रदान करना है, ताकि वो अपनी
टारगेट ऑडियंस तक आसानी से पहुंच सके। इसके लिए कंपनी जबरदस्त सर्विसेस की रेंज उपलब्ध
कराती है। इसमें प्रमुख रूप से पब्लिक रिलेशन, सेलिब्रिटी पीआर, प्रोडक्शन पीआर, एग्जीबिशन पीआर,
फिल्म प्रमोशंस, प्रोडक्ट लांच, डिजिटल टाईअप्स, ब्रांड मैनेजमेंट, सेलिब्रिटी एंगेजमेंट एंड मैनेजमेंट आदि
सर्विसेस कंपनी द्वारा ग्राहकों की आवश्कयतानुसार उपलब्ध कराई जाती हैं।
पिच परफेक्ट की शुरूआत चार स्वप्रेरित महिलाओं द्वारा इनोवेशन के साथ ग्राहकों की इमेज बिलिं्डग के
लिए की गई थी। कंपनी की टीम में प्रतिस्पर्धी, स्किलफुल, मीडिया एक्सपट्र्स और स्ट्रेटेजिस्ट काम करते
हैं, जो उसे अनुभव और विशेषज्ञता की पूंजी प्रदान करते हैं।
पिच परफेक्ट, एक इनोवेटिव और यंग प्रोफेशनल्स की टीम है, जो लाइफस्टाईल कैटेगरी की विभिन्न
श्रेणियों में दक्षता रखते हैं। कंपनी का नेटवर्क मुंबई, औरंगाबाद, नागपुर, पूणे, कोल्हापुर, अहमदाबाद,
बड़ौदा, सूरत, राजकोट, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर सहित देश के कई बड़े शहरों में फैला हुआ
है।
कंपनी का प्रमुख काम ग्राहक के लिए सुनियोजित मीडिया रणनीति तैयार करना है, ताकि प्रतिस्पर्धी मार्केट
में उसकी सफलता सुनिश्चित हो सके। इसके लिए कंपनी द्वारा प्रमुख रूप से अभियान, कैंपेन, प्रेस विज्ञप्ति,
मीडिया मैनेजमेंट, प्रेस कॉन्फ्रेंस, आॅर्टिकल्स, इंटरव्यूज, विडियो कॉन्फ्रेंस आदि सेवाएं भी उपलब्ध कराई
जाती हैं।