top header advertisement
Home - जरा हटके << बार-बार साँप के काटने पर भी जीवित है ये युवती, जहाँ जाती है पीछे आ जाते हैं साँप

बार-बार साँप के काटने पर भी जीवित है ये युवती, जहाँ जाती है पीछे आ जाते हैं साँप


सांपों के काटने की घटनाएं तो आपने सुनी ही होगी. लेकिन अगर सांप किसी की जान के पीछे पड़ जाएं. एक महीने में ही उसे 5 बार डस चुके हों और फिर भी वह बच जाएं तो क्या कहेंगे?

आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बता रहे हैं, जिसको सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. यह मामला उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के जयहरीखाल ब्लाक के डेवडाली गांव का है. गांव में ही संगीता अपने पूरे के साथ रहती है. संगीता की उम्र 29 साल है. पिछले एक माह में ही संगीता को 5 बार सांपों ने डसा है! हर बार संगीता की जान बच गई, यह एक सुखद बात है. लेकिन सांप है कि हार मानने को तैयार नहीं हैं. वह जहां भी जाती है, सांप उसका पीछा करते हैँ.

डेवीडाल गांव लैंसडाउन के निकट गुमखाल से 3 किलोमीटर की पैदल दूरी पर है. दरअसल पहाड़ के दूसरे गांवों की तरह यह गांव भी वैसा ही है. लेकिन इस घटना की वजह से डेवीडाल आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है.

संगीत के परिवार की गोशाला है. एक सांप गोशाला में घुसा हुआ था. संगीता के ससुर ने उस सांप को मार दिया. उसके बाद से जब भी संगीता अकेली होती है, गोशाला में और गोशाला के आसपास सांप मंडराते रहते हैं. इतना ही नहीं गांव वालों का कहना है कि यदि संगीता घर के बाहर गांव में भी कहीं पानी या चारा लेने जाती है तो सांप उसका पीछा करते हैं.

गौशाला के अंदर घुसे सांप को मारने के बाद एक महीने में ही 5 बार संगीता को सांप काट चुके हैँ. सांपों को डसने के बाद उसके परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले जाते हैं, लेकिन जैसे ही 2-4 दिन गुजरते है तो फिर संगीता को सांप काट लेते हैं.

एक माह के भीतर ही महिला को 5 बार सांपों के डसने के बाद से गांव के लोग भी हैरान है. ग्रामीणों की यदि मानें तो गांव में किसी के साथ कोई अनिष्ट घटना न हो इसके लिए उन्होंने भगवान शिव का मंदिर भी गांव में बनाया है. लेकिन संगीता के घर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित इस मंदिर के आसपास भी संगीता को सापों ने नहीं छोड़ा है.

बहराल इसे आप एक महज संयोग कहेंगे या फिर कुछ और कि संगीता को 5 बार सांपों के काटने के बावजूद वह इलाज के बाद स्वस्थ है. हालांकि संगीता के पीछे पड़े सांपों को लेकर उसके परिजन भयभीत है और अब तंत्र मंत्र के फेर में पड़े हैं. लेकिन हैरान कर देने वाली इस घटना के बाद से सभी लोग आश्चर्य चकित हैं.

Leave a reply