योग दिवस में भाग लेने के लिये मंत्रीगण को जिलों का आवंटन
विश्व योग दिवस 21 जून के जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिये मंत्रीगण को जिलों का आवंटन किया गया है। मंत्रीगण एवं राज्य मंत्री अपने-अपने जिलों में योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर भोपाल, वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया दमोह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव सागर, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार रायसेन, लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह हरदा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा धार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री विजय शाह खण्डवा, किसान-कल्याण मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन छिन्दवाड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता विदिशा, पशुपालन मंत्री सुश्री कुसुम महदेले पन्ना, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन उज्जैन, ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा, श्रम मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य बड़वानी, राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह इंदौर, आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह उमरिया और महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ग्वालियर में योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी देवास, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लालसिंह आर्य मुरैना, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री शरद जैन जबलपुर और संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा आगर-मालवा में योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।