पंचमुखी हनुमान मंदिर में आज महाआरती के साथ होगा भंडारा
उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर के पीछे पुल के पास स्थित श्री पंचमुखी हनुमान
मंदिर कमेड़ में श्री श्री 108 महंत कमलदास महाराज के सानिध्य में सिंहस्थ
सफलतापूर्व संपन्न होने एवं गंगा दशहरा के पावन पर्व के उपलक्ष्य में
महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। पं. रितेश शर्मा, कुलदीप
जोशी, उमेश पण्ड़या, चांदनारायण प्रजापत, राजेन्द्रसिंह सिसौदिया, मोहित
ठाकुर, माँगीलाल चैधरी, देवेंद्र गेहलोत, जीतू आंजना आदि ने आज शाम 4 बजे
से रात्रि 10 बजे तक धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर
प्रसाद का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।