केपी कालेज ग्राउंड में बने मीडिया सेंटर में गडकरी ने मीडिया के सामने रखा कामकाज का ब्यौरा
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार के कामकाज का ब्यौरा मीडिया के सामने रखा। केपी कालेज ग्राउंड में बने मीडिया सेंटर में गडकरी ने बताया कि मोदी सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में देश को प्रगति के पथ पर ला दिया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज मोदी सरकार के काम का जमकर बखान किया। नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को लाभ मिलने लगा है। अब सरकार का देश में कृषि उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य है। गडकरी ने कहा कि सिर्फ फसल बीमा योजना ही नहीं, किसान योजनाओं के परिणाम दो साल में दिखने लगे हैं। गडकरी ने बताया कि अभी तक जनधन के खातों में 36 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव आए हैं और इसका असर विश्व में भी दिखने लगा है।
गडकरी ने कहा कि पीएम फसल बीमा योजना से किसानों को फायदा हो रहा है। सरकार ने गांव के साथ किसान, गरीब व मजदूरों के लिए काम किया है। किसानों को पहले यूरिया के लिए पुलिस की लाठियां मिलती थीं, लेकिन अब उनको आराम से यूरिया मिल रही है। मोदी सरकार ने देश में यूरिया की कमी को समाप्त किया है। देश में बीते दो वर्ष में सर्वाधिक यूरिया का उत्पादन हुआ है।
देश में अब जल परिवहन पर जोर
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि गडकरी का कहना था कि देश में माल ढुलाई व यात्रियों के परिवहन की तस्वीर बदल रही है। इस कार्य में जल परिवहन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाएगा। भारत जल परिहवन में अभी बहुत पीछे है। चीन, यूरोप आदि में 40 प्रतिशत तक माल की ढुलाई जलमार्ग से होती है।
चीन में केवल आठ प्रतिशत लाजिस्टिक का खर्च है। यूरोप में 12 फीसद और हमारे देश में 18 प्रतिशत। इसलिए देश की 111 नदियों में जल परिवहन विकसित किया जा रहा है। यमुना, गंगा, गोमती सभी नदियों में जलमार्ग विकसित करने का लक्ष्य है। पहले चरण में विश्व बैंक की सहायता से 4000 करोड़ रुपये की लागत से 1620 किमी लंबे वाराणसी हल्दिया जलमार्ग का विकास किया जा रहा है।
दिसंबर में इस मार्ग से यात्री व माल की ढुलाई शुरू हो जाएगी। वाराणसी, झारखंड के साहिबगंज व पं बंगाल के हल्दिया में मल्टी मॉडल टर्मिनल बनाए जा रहे हैं। वाराणसी से माल सीधे बांग्लादेश तक जाएगा। उन्होंने कहा कि उप्र में इस साल दिसंबर तक राजमार्ग निर्माण में 1.75 हजार करोड़ रुपये के काम शुरू हो चुके होंगे। गडकरी ने बताया कि हाईवे निर्माण में बिटुमिन का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब सीमेंट कंक्रीट मार्ग ही बनाया जा रहा है।