top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << थाई कम्पनी में काम कर रहे चीनी नागरिको को भारत छोड़ने का आदेश दिया जाये- गृहमंत्रालय

थाई कम्पनी में काम कर रहे चीनी नागरिको को भारत छोड़ने का आदेश दिया जाये- गृहमंत्रालय


गृह मंत्रालय ने ओडिशा सरकार से कहा है कि वह अडानी के प्रोजेक्ट में काम कर रहे 10 चीनी नागरिकों को भारत छोड़ने का नोटिस थमाए। ये चीनी नागरिक अडानी ग्रुप के नेतृत्व वाले धर्मा पोर्ट कंपनी लिमिटेड (डीपीसीएल) के विस्तार करने के प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे थे। भारत सरकार ने यह कदम उस वक्त उठाया है, जब चीन उन देशों के समुह का नेतृत्व कर रहा है जो भारत की एनएसजी ग्रुप में एंट्री का विरोध कर रहा है।

पिछले सप्ताह ओडिशा सरकार को भेजे पत्र में गृहमंत्रालय ने आदेश दिया है कि पिछले कुछ महीनों से थाई कंपनी के लिए काम कर रहे चीनी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया जाए। जिस प्रोजेक्ट पर ये चीनी नागरिक काम कर रहे हैं, वह एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप के नजदीक है, जहां से मिसाइल लॉन्च की जाती हैं।

पत्र में कहा गया है, ‘डीपीसीएल अब्दुल कलाप द्वीप के लॉन्चिंग सेंटर-4 से केवल 15 किलोमीटर दूर है। जहां से अग्नी-1, पृथ्वी, धनुष मिसाइल लॉन्च की गई थी। ऐसी जगह के पास विदेशी कंपनी में चीनी नागरिकों का काम करना लॉन्चिंग सेंटर-4 के लिए खतरा हो सकता है।’

साथ ही पत्र में कहा गया है कि चीनी नागरिक थाई की कंपनी सुंजो फाउंडेशन इंजीनियरिंग के लिए डीपीसीएल पर एंप्लॉयमेंट वीजा की जगह बिजनेस वीजा के साथ काम कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि वे कंपनी को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं, ताकि चीन नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा जा सके। धर्मा पोर्ट के सीईओ सुब्रत त्रिपाठी ने कहा कि सरकार जो भी कहेगी कंपनी उसका सम्मान करेगी। धर्मा पोर्ट का अभी चार किलोमीटर में विस्तार किया जाना है।

 

Leave a reply