भविष्य में भी स्वर्ण पदक जीतकर अन्य खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बनें
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया से मिली शूटिंग स्वर्ण पदक विजेता सुश्री मनीषा कीर और प्रगति दुबे
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता सुश्री मनीषा कीर तथा प्रगति दुबे को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है। खेल मंत्री ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतकर इन लाड़ली लक्ष्मि यों ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि यह अभी शुरूआत है भविष्य में इसी तरह पदक जीतकर अन्य खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बनना है। खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को हरसंभव खेल सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की शूटर सुश्री मनीषा कीर और प्रगति दुबे ने फिनलेण्ड के ओरिमेंटला में आयोजित 8 वें इंटरनेशनल शॉटगन कप के टीम ट्रेप इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।