सजा देने के लिए अकेले बच्चे को छोड़ दिया घने जंगल में
टोक्यो। एक जापानी माता.पिता ने अपने बच्चे को सजा के तौर पर घने जंगल के पास छोड़ दिया वह भी जहां जंगली भालुओं का बोलबाला है। जब वे वापस अपने मासूम को लाने पहुंचे तो वह अपनी जगह पर नहीं मिला अब वे उसके लिए बेचैन हैं।
सजा के तौर पर अपने सात साल के बच्चे को जंगल में छोड़ आए माता.पिता अब उसे ढूंढने को बेताब है और इसके लिए जमीन आसमान एक कर दिया है। शुरुआत में तो उन्होंने पुलिस से सच छिपाया और कहा कि बच्चा खो गया है पर बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की।
इस घने जंगल में भालूओं का राज है। मंगलवार को जापानी राहतकर्मियों ने घने जंगल में सात वर्षीय बच्चे की खोज शुरू की है। शुरुआत में माता पिता ने पुलिस को शनिवार बताया कि वे जंगली सब्जियों की खोज कर रहे थे तभी उनका बच्चा खो गया। लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया की सजा के तौर पर उन्होंने अपने बच्चे को जंगल में छोड़ दिया था।
जापान के होक्कैडो के मुख्य उत्तरी आइलैंड में जंगली भालुओं वाले जंगल में सात वर्षीय यामाटो तानुका खो गया है। शनिवार को अपने माता.पिता व बड़ी बहन के साथ जंगल के नजदीक एक पार्क में तानुका आया था। लेकिन तानुका के कार व लोगों पर पत्थर फेंकने से माता.पिता गुस्सा हो गए।
रिपोर्ट के अनुसारए वापस घर लौटते हुए उन्होंने तानुका को कार से उतार कर अकेले ही जंगल में छोड़ दिया। लोकल पुलिस ने एएफपी को बताया कि वे तुरंत वापस गए पर वहां बच्चा नहीं था। करीब 180 राहतकर्मीए सूंघ कर पता लगाने वाले कुत्तेए घोड़े व पुलिस अधिकारी उस एरिया में बच्चे को खोज रहे हैं। इसके अलावा जंगल की घनी झाडिय़ों के ऊपर से हेलीकॉप्टर भी बच्चे का पता लगाने की कोशिश कर रहा है