आज से बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स लागू, महंगी हुई कई वस्तुऐं एवं सेवाऐं
आज से बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स लागू होने की वजह से आपके लिए काफी कुछ मंहगा होने चला है। दरअसलए सरकार ने सर्विस टैक्स 14ण्5ः से बढ़कर 15ः कर दिया है। 2016.17 के आम बजट में कृषि कल्याण सेस लगाने का ऐलान किया गया था। सभी टैक्सेबल सर्विसेज़ पर 0ण्5 फ़ीसदी के हिसाब से लगेगा जोकि सर्विस टैक्स के हिस्से के रूप में ही होगा। सरकार को इससे 5ए000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त टैक्स कलेक्शन की उम्मीद है। इसका इस्तेमाल किसान और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों की बेहतरी के लिए किया जाना है। हालांकि आपको बता दें कि सिर्फ़ एक साल में ही 2ण्64ः सर्विस टैक्स बढ़ गया है।
जिन सेवाओं और वस्तुओं पर पड़ेगा असरए उनमें से कुछ ये हैं रू
बीमा सेवाएं और उनका नवीनीकरण करना
मकान खरीदना महंगा
बैंक ड्राफ़्टए मनी ट्रांसफ़र और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं
मोबाइलए डीटीएचए बिजली और आपके पानी के बिल
रेस्टोरेंट में खाना.पीना महंगा हुआ
रेल और हवाई यात्रा के टिकट महंगे हुए
माल ढुलाईए पंडाल और कैटरिंग सेवाएं भी महंगी हुई
फ़िल्म देखना और ब्यूटी पार्लर जाना
पिछले साल वित्तमंत्री ने सर्विस टैक्स 12ण्36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया था। पिछले ही साल नवंबर में स्वच्छ भारत अभियान के लिए फंड जुटाने के लिए इसे 0ण्50 प्रतिशत और बढ़ा दिया गया था। तब यह बढ़कर 14ण्50 प्रतिशत हो गया था। बता दें कि सर्विस टैक्स ;सेवाकरद्ध कुछ सेवाओं को छोड़कर लगभग सभी सेवाओं पर लगाया जाता है।
10 लाख रुपए से ऊपर की कार खरीदने जा रहे हैं तोण्ण्ण्
10 लाख रुपए से ऊपर की कार खरीदने जा रहे हैं तो आपको उन कारों की खरीद पर 1 फीसदी टैक्स देना होगा। यह कीमत कार की कुल कीमत के अतिरिक्त होगी। 2016.17 के लिए बजट का ऐलान करते हुए अरुण जेटली ने इस कर का भी ऐलान किया था जिसे आज यानी 1 जून से लागू हो जाना है।
इसी के साथ बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी 12 बजे से लागू हो गई है। पेट्रोल को 2ण्58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2ण्26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। मई में पेट्रोल.डीजल की कीमत में दूसरी बार यह बढ़ोतरी की गई। जाहिर है यह भार भी आपको सेवाओं और वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ साथ झेलना होगा।
दिल्ली की ही बात करें तो पेट्रोल अब 65ण्60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 53ण्93 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पिछली बार 17 मई को इनकी कीमतों में इजाफा किया गया था।