बेनर्जी आज लेंगी सीएम पद की शपथ, बेनर्जी आज लेंगी सीएम पद की शपथ, दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की अगली मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। उनके साथ पार्टी के 41 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। इन 41 मंत्रियों में 17 नए चेहरे होंगे।
ममता बनर्जी गुरुवार को राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिलीं और उन्होंने उन्हें उन विधायकों की सूची सौंपी, जो शुक्रवार को यहां प्रतिष्ठित रेड रोड पर भव्य शपथग्रहण समारोह में शपथ लेंगे।
मंत्रिमंडल में मालदा से कोई चेहरा नहीं
इस सिलसिले में उन्होंने कहा, 'मैंने माननीय राज्यपाल को सूची सौंपी है। मुझे मिलाकर कुल 42 लोग शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे। मालदा को छोड़कर सभी जिलों, जाति, धर्म को प्रतिनिधित्व दिया गया है। मालदा में हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। इन 42 लोगों में कुछ नए चेहरे हैं। बाकी पुराने हैं।'
राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए चेहरों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला, सोवनदेब चट्टोपाध्याय, कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी, अबनी मोहन जोरदर, अब्दुर्रज्जाक मुल्ला, सुवेंदु अधिकारी, रवींद्रनाथ घोष, चामूमनि महतो, जेम्स कुजुर, सिद्दिकुल्ला चौधरी, आसिमा पात्रा आदि हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि मंत्रियों के विभाग अभी तय नहीं किए गए हैं।
दिग्गजों की होगी उपस्थिति
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, बांग्लादेश के उद्योग मंत्री, भूटान के प्रधानमंत्री, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस समारोह में उपस्थित रहने की पुष्टि की है।
हसीना ने तोहफे में भेजी 20 किलो हिल्सा (इलिश माछ)
निमंत्रण के बावजूद अपनी व्यस्तता के कारण बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगी. इसके बावजूद उनका भेजा उपहार समारोह से एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंच चुका है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को उपहार के रूप में 20 किलो हिल्सा मछली भेजा है, जिसे उनके प्रतिनिधि मुख्यमंत्री के हवाले कर देंगे.
शुक्रवार को रेड रोड पर होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश के उद्योग मंत्री आमिर हुसैन अमू व कोलकाता में बांग्लादेश के डिप्टी हाइ कमिश्नर जकी अहमद अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. कूटनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि शेख हसीना ने पद्मा नदी की हिल्सा मछली व अपने उद्योग मंत्री को भेज कर कोलकाता आैर ढाका के बीच के रिश्ते को आैर मजबूत बनाने व विकास का संकेत दिया है. जकी अहमद का कहना है कि हमें विश्वास है कि दीदी के योगदान व भूमिका के कारण बांग्लादेश के साथ भारत व पश्चिम बंगाल की दोस्ती आैर भी मजबूत होगी.
हुगली से तपन दासगुप्ता, असीमा पात्रा व इंद्रनील सेन बन सकते हैं मंत्री : हुगली जिले से तपन दासगुप्ता, असीमा पात्रा व इंद्रनील सेन को मंत्री बनाये जाने की संभावना है. तपन दासगुप्ता सप्तग्राम विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गये हैं. वह चुचुड़ा के रहनेवाले हैं. मंत्री बनाये जाने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को उनके घर पर बधाई देनेवालों का तांता लग गया. पिछली सरकार में तपन दासगुप्ता श्रम विभाग के परिषदीय सचिव थे.
असीमा पात्रा धनियाखाली विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुनी गयी हैं. अब मंत्री बनने की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर बधाई देनेवालों की भीड़ जुटने लगी है. इंद्रनील सेन चंदननगर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गये हैं. वह पेशे से गायक हैं.