क्या आपने देखी है दो पैरों पर चलने वाली बकरी
बीजिंग। इन दिनों दो पैरों वाली एक बकरी सोशल मीडिया काफी छाई हुई है। इस काले रंग की बकरी के जन्म से ही केवल दो पैर है। चीन के युन्नान प्रांत में जन्मी इस काले रंग की बकरी के जन्म से ही केवल दो पैर है। उसके पिछले दोनों पैर नहीं है।
पिछले साल दिसंबर में इस बकरी का जन्म हुआ जिसके केवल आगे के दो पैर थे और इसके मालिक को लगा कि यह जिंदा नहीं बचेगी लेकिन इस जन्म के कुछ दिन बाद ही अपनी विकलांगता पर इसने काबू कर लिया और एक सप्ताह में ही यह चार पैरों की बजाए दो पैरों पर आराम से चलने लगी।
इस बकरी के मालिक के अनुसार इस बकरी की मां ने पहले दो स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया था। वह कहते हैं इस बकरी ने आगे के दो पैरों पर ही खड़े होना और संतुलन बनाना अच्छे से सीख लिया है और ऐसा महसूस ही नहीं होता है कि इसे अन्य दो पैरों की कमी है। के दौरान बकरी की मां के पेट में चोट लगी होगी जिसके कारण दो पैर के जानवर का जन्म हुआ।