top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल टाइगर रिजर्व में शेरनी और शावकों को देख हुए रोमांचित

जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल टाइगर रिजर्व में शेरनी और शावकों को देख हुए रोमांचित



जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व दुबरी का भ्रमण किया। श्री शुक्ल ने हाथी पर बैठकर टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया। इस दौरान बाधिन और उसके चार बच्चों को देखकर वे काफी रोमांचित हुए। उन्होंने शेरनी के बच्चों को अठखेलियाँ करते हुए देखा और स्वयं को काफी रोमांचित महसूस किया।

श्री शुक्ल ने कहा कि संजय टाइगर रिजर्व के बारे में लोगों की यह अवधारणा अब झूठी पड़ती जा रही हैं कि यहाँ शेर नहीं दिखते। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान नेशनल पार्क में शेरों की संख्या काफी बढ़ी है और पर्यटकों को भी शेर दिखने लगे हैं। विन्ध्य क्षेत्र के मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी की स्थापना के बाद वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर विकसित हो रहा है, जो पर्यटक खजुराहो और बनारस आते हैं, अब वे विन्ध्य में आकर एक सप्ताह बितायेंगे। साथ ही व्हाइट टाइगर सफारी और संजय नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे। पर्यटन में अब विन्ध्य क्षेत्र विकसित और समृद्ध हो रहा है। श्री शुक्ल ने कहा कि सीधी जिले के परसुली रेस्ट-हाउस को भी पर्यटन विभाग ने काफी विकसित कर दिया है।
दुर्गेश रायकवार

 

Leave a reply