top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्य सचिव ने सुलझाई नागरिकों की समस्याएँ

मुख्य सचिव ने सुलझाई नागरिकों की समस्याएँ



 मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने मंत्रालय में गुरुवार को नागरिकों से भेंट की। श्री डिसा ने अनुकंपा नियुक्ति, वेतन भुगतान तथा वेतन विसंगति के प्रकरण, सामान्य भविष्य निधि के भुगतान तथा अन्य व्यक्तिगत समस्या के निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

सिवनी के ग्राम रेचनाटोला निवासी श्री शरद बरकड़े तथा भोपाल निवासी श्री भूपेंद्र बाथम की अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। रायसेन जिले के बाड़ी निवासी श्री सुनील कुमार पस्टारिया ने बताया कि उनके अनुकंपा आवेदन पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा नियुक्ति के आदेश जारी करने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्ति नहीं दी जा रही है। मुख्य सचिव ने प्रकरण में तथ्य सहित चर्चा के लिए अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा को निर्देश दिए।

विशेष अन्वेषण दल में पदस्थ श्री सुभाष कुमार गिद एवं तीन अन्य कर्मचारी ने बताया कि उन्हें तीन माह से वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है। मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव गृह को नियमानुसार कार्यवाही कर एक सप्ताह में निराकरण के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में पदस्थ सहायक वर्ग-3 श्री दयाराम उईके के वेतन भुगतान के लिए भी एक सप्ताह में प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए।

होशंगाबाद के ग्राम बम्होरीखुर्द निवासी श्री रवीन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि 30 जून 2014 को सेवानिवृत्त उनके पिता स्वर्गीय श्री रमनसिंह तोमर उच्च श्रेणी शिक्षक की सामान्य भविष्य निधि का भुगतान नहीं हुआ। पिता का निधन फरवरी में हो गया परंतु देय राशि का भुगतान परिवार को अभी तक नहीं मिला। मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा तथा वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव को समस्या का एक सप्ताह में निराकरण करने के निर्देश दिए । उन्होंने परिवार पेंशन राशि स्वीकृत करने को भी कहा।

ग्वालियर जिले के ग्राम आतरी निवासी श्री नरेंद्र कुमार तिवारी तथा कोष एवं लेखा संचालनालय के श्री नंदकुमार रायकवार, श्री के.सी. विश्वकर्मा स्कूल शिक्षा विभाग के सेवा संबंधी प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी जारी किए गए। भोपाल के टेक्नो कंसलटेंट प्रायवेट लिमिटेड के श्री श्याम मोहन तिवारी के राज्य शिक्षा केंद्र में लंबित भुगतान के प्रकरण का परीक्षण कर दो सप्ताह में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ऑल सेंट्स इंजीनियरिंग कॉलेज, भोपाल के छात्र श्री दीपक कुमार जाटव ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा बी ई की अंक-सूची प्रदान नहीं की जा रही है। प्रकरण के निराकरण के लिए प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा तथा प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण को निर्देश दिए गए।
संदीप कपूर

 

Leave a reply