उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया द्वारा देवास में 200 करोड़ के कारखाने का उदघाटन
पुणे स्थित एल्युमीनियम डाई कास्टिंग कंपनी जयहिंद इंडस्ट्रीज और फ्रांस की मांटुपे एस.ए. के संयुक्त उद्यम जयहिंद मांटुपे प्रायवेट लिमिटेड की देवास में स्थापित अल्ट्रा मॉर्डन ग्रेविटी डाई कास्टिंग फाउण्ड्री का उदघाटन उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने किया। फिरोदिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमेन श्री अभय फिरोदिया और जयहिंद मांटुपे प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रसन फिरोदिया मौजूद थे।
श्रीमती सिंधिया ने कहा कि संयुक्त उद्यम का गठन भारत में ऑटोमोटिव सिलेंडर हेड्स के विनिर्माण और विकास के लिए हुआ है। विश्व स्तर की तकनीक और लागत प्रबंधन दक्षताओं का संयोजन संयुक्त उद्यम से संभव होगा।
कुल 200 करोड़ लागत से स्थापित प्लांट हर वर्ष 3 लाख 25 हजार सिलेंडर हेड्स प्रदान करने की क्षमता रखता है। प्लांट हर साल 1 मिलियन सिलेंडर हेड्स के उत्पादन की क्षमता के साथ बनाया गया है। प्लांट ने फोर्ड के ग्लोबल इंजन प्रोग्राम के लिए सिलेंडर हेड का पहला बेच भी निकाल दिया है। भारत न्यू ग्लोबल गैसोलिन इंजन के लांच के लिए अग्रणी देश है और यह सुविधा दुनिया में पहली है।
श्री प्रसून फिरोदिया ने कहा कि हम न केवल भारत बल्कि रूस फेडरेशन और पूरे एशिया पैसेफिक क्षेत्र की जरूरतें पूरी करेंगे। फ्रांस के स्टीफन मैग्नन ने कहा कि मांटुपे की तकनीकी उत्कृष्टता और जयहिंद इंडस्ट्रीज के प्रबंधन में फाउण्ड्री उत्कृष्टता के क्षेत्र में आगे बढ़ेगी।
स्नेहलता मिश्रा