मुख्यमंत्री चौहान को वन विकास निगम द्वारा 72 करोड़ से अधिक की लाभांश राशि का चेक भेंट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज राज्य वन विकास निगम की लाभांश राशि 72 करोड़ 78 लाख 2 हजार 610 का चेक भेंट किया गया। इस अवसर पर वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार तथा निगम के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया गया कि निगम का यह लाभांश वित्तीय वर्ष 2014-15 का है। निगम द्वारा निरंतर लाभांश अर्जित किया जा रहा है। इस वर्ष निगम के गठन के चालीस वर्ष पूरे हो रहे हैं।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खांडेकर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री नरेंद्र कुमार, निगम के प्रबंध संचालक श्री रतन पुरवार, अपर प्रबंध संचालक श्री सत्येन्द्र बहादुर और श्री अजयशंकर, चार्टर्ड एकाउन्टेंट श्री समीर माथुर और कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
अजय वर्मा