श्रमिकों को चैक अथवा बैंक खाते के माध्यम से होगा वेतन का भुगतान
कारखानों एवं अन्य संस्थानों के मालिक एवं नियोजक अपने संस्थानों में नियोजित श्रमिकों को वेतन अथवा मजदूरी का भुगतान अधिनियम 139 की धारा 6 के प्रावधानों के तहत अकाउंट पेयी चैक अथवा बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा ।
रवि