इंटरनेशनल एजुकेशन एण्ड स्किल डेव्हलपमेंट समिट में तकनीकी शिक्षा मंत्री
अगले साल तक 50 हजार व्यक्ति होंगे स्किल्ड
अगले साल तक 50 हजार व्यक्ति को स्किल्ड किया जायेगा। इनमें 25 हजार महिलाएँ होंगी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात इंटरनेशनल एजुकेशन एण्ड स्किल डेवलपमेंट समिट-2016 में कही। श्री गुप्ता ने कहा कि हर जिले में छात्रों का सम्मेलन किया जायेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में क्वालिटी एजुकेशन पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन का अर्थ है कि विद्यार्थियों को रोजगार की गारंटी मिले। श्री गुप्ता ने कहा कि केवल डिग्री से रोजगार नहीं मिलता। इसके लिये स्किल्ड होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कारीगर समृद्धि योजना में परम्परागत व्यवसाय से जुड़े कारीगरों को परीक्षा के बाद प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि समिट में दिये जाने वाला साहित्य अंग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी में भी होना चाहिये।
महापौर श्री आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल को स्मार्ट सिटी के साथ ही स्मार्ट एजुकेशन भी दिया जायेगा। भोपाल को डिजिटल सिटी बनाने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
मिस्टर एंडी बर्र फर्स्ट सेक्रेटरी ब्रिटिश हाई कमीशन नई दिल्ली ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच वाणिज्य और व्यापार बढ़ाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विचार किया जायेगा। श्री एंडी बर्र ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना की जरूरत बताई।
राजेश पाण्डेय