जनसंपर्क मंत्री शुक्ल ने महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना की
ग्रामीणों से भेंट कर समस्याएँ भी जानी
जनसंपर्क तथा ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा जिले की मऊगंज तहसील के ग्राम-ढेरा पहुँचकर स्थानीय शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्री शुक्ल ने परिजनों के साथ पूजा-अर्चना की। वे रूद्राभिषेक एवं भंडारा में भी शामिल हुए।
श्री शुक्ल ने स्थानीयजन तथा ग्रामीणों से भेंटकर जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र पूर्व महापौर श्री शिवेन्द्र सिंह सहित अनेक जन-प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।
मुकेश मोदी