मंत्री गौर ने साहसी रीति को सम्मानित किया
गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने आज कोलार क्षेत्र स्थित भूमिका रेसीडेंसी पहुँचकर साहसी बालिका रीति पाटोती को सम्मानित किया। गौर ने बालिका को 5 हजार का नगद पुरस्कार और पुष्प-गुच्छ भेंट किया। विधायक रामेश्वर शर्मा और ए.एस.पी. राजेश चन्देल मौजूद थे।
गौर ने कहा कि बालिका ने साहस और सूझ-बूझ से लुटेरों से मुकाबला कर भागने पर मजबूर कर दिया। श्री गौर ने पाटोती दम्पति को बिटिया के साहस पर बधाई दी।
महेश दुबे