शासकीय सेवक अब अपना डाटा ऑनलाइन देख सकेंगे
मध्यप्रदेश शासन के अधिकारी और कर्मचारी कोषालय संबंधी अपना डाटा ऑनलाइन देख सकेंगे। मध्यप्रदेश कोष एवं लेखा की वेबसाइट www.mptreausery.org पर आई.एफ.एम.आई.एस. एम्पलाई सर्च शीर्षक लिंक से कर्मचारी अपना डाटा जान सकेंगे।
कोष एवं लेखा द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इसमें आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा शासकीय सेवकों का विवरण (डाटा) सत्यापित किया गया है। शासकीय सेवक सर्च करते समय अपने विभाग और जिला का नाम अंकित कर एम्पलाई कोड से विवरण देख पायेंगे। शासकीय सेवक इस विवरण में किसी सुधार के लिये अपने आहरण-संवितरण अधिकारी से शिकायत कर सकेंगे। एप्लीकेशन खोलने में दिक्कत होने पर शासकीय सेवक टोल-फ्री नम्बर 18001028244 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
रवि